
दो हजार रूपए न लौटाने पर की सोनू की हत्या
दो हजार रूपए न लौटाने पर की सोनू की हत्
मथुरा। उधारी के दो हजार रुपए न लौटाने पर चार रोज पूर्व जमुनापार थाना क्षेत्र में शहर के छत्ता बाजार निवासी युवक की हत्या कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है।पुलिस दूसरी आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
एसपी सिटी एसपीसी ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी को जमुनापार थाना क्षेत्र के तिवारी पूरम के पीछे झाड़ियों में एक युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। जिसकी शिनाख्त सोनू पुत्र हरिशंकर मूलनिवासी जघीना भरतपुर हाल निवासी शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छत्ता बाजार स्थित श्याम कंपलेक्स के रूप में हुई। मृतक के भाई मोनू द्वारा इस संबंध में सूरज उर्फ राजा राम पुत्र सरनाम सिंह निवासी तिवारीपुरम और विनीत पुत्र राजवीर निवासी हसनगंज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने इस मामले में सूरज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार सोनू की हत्या उधारी के दो हजार रुपए ना लौटाने पर चाकू और ईंटो के प्रयास से की गई।