
16.50 लाख से संवरेगी सब्जी मंडी मार्ग की हालत
मथुरा।कोसीकलां में नगर में वर्षों की चली आ रही सब्जी मंडी मार्ग के जलभराव की समस्या को दूर करने हेतु पालिका प्रशासन ने सुध लेली है। लाखों रुपए की लागत से बहुत जल्द ही इसके दिन सवरेंगे।
बुधवार को पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने लाखों रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। बताया कि सेठ भामाशाह चौक से थाना रोड तक 120 मीटर लंबी 3 मीटर चौड़ी सीसी सड़क का निर्माण 16 लाख 50 हजार रुपए की लागत से कराया जाएगा। जिससे साथ ही इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कराया जाएगा। इस सड़क के निर्माण से शहर सहित आस पास के दर्जनों ग्रामीणों के लोगों को आवागमन में सुगमता मिलेगी एवं जलभराव की समस्या से निदान मिलेगा। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा नगर के विकास हेतु पर्याप्त राशि आवंटित की जा रही है। शहर में पेयजल, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट आदि कार्य जोरों पर है। इस अवसर पर सब्जी मंडी यूनियन के अध्यक्ष पिंटू उपाध्याय द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय गोयनका, भानु प्रताप सिंह, सभासद विनय उपाध्याय, विष्णु सैनी, टिंकुर अग्रवाल, हसीन रौनक, बच्चू तंवर, लोकेश सिरथिया सहित दर्जनों स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।