
सांसद ने बांके बिहारी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
मथुरा। संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंगलवार की सुबह सांसद मथुरा पहुंचे, जहां उन्होंने एसएसपी शैलेश कुमार पांडे से मुलाकात की। फिर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। जिला अध्यक्ष प्रवीण निषाद के नेतृत्व में सांसद का स्वागत किया गया। सांसद ने कुछ सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। कार्यकर्ताओं ने पुराने शेरगढ़ नौझील रोड के चौड़ीकरण से शेरगढ़ के व्यापारियों को हो रही परेशानी के बारे में अवगत कराया। इस दौरान निषाद पार्टी के जिला उपाध्यक्ष किशन पाठक, महेश निषाद, धन्नो मेंबर, गोविंद निषाद, तथा श्री नाथ निषाद आदि उपस्थित थे