
लोको रनिंग स्टाफ को बर्खास्त करने के विरोध में प्रदर्शन
मथुरा।मंगलवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय आह्वान पर कठुआ जम्मू रोल डाउन केस में लोको रनिंग स्टाफ को बर्खास्त करने के विरोध में मथुरा रेलवे जंक्शन पर लोको लॉबी के सामने प्लेटफार्म नंबर एक पर प्रदर्शन करके साथी कर्मचारियों की बहाली की मांग की गई।
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष जसराम मीणा के नेतृत्व में लगभग 20-25 स्टाफ/पदाधिकारियों/रेल कर्मियों ने पहले मीटिंग की। इसमें वक्ताओं ने लोको रनिंग स्टाफ को बर्खास्त करने की कार्रवाई की निंदा की। इस मौ पर जंक्शन पर विरोध प्रदर्शन कर रेलवे कर्मचारियों न रेलवे प्रबंधन से मांग की कि यदि उनके बर्खास्त साथियों को शीघ्र बहाल नहीं किया गया तो यह आंदोलन अनिश्चित काल तक चलेगा। इस मौके पर मथुरा स्टाफ के जसराम मीणा, प्रदीप सिंह, विजय सिंह मीणा, विनीत सारस्वत, राजवीर, पंकज कुमार, मनोज सागर, कुलदीप एवं मनोज यादव आदि मौजूद रहे।