आकाशवाणी मथुरा का 57वां स्थापना दिवस मनाया गया 

 

 

मथुरा।आकाशवाणी मथुरा का 57वां स्थापना दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ आकाशवाणी प्रमुख सर्वेश शर्मा, पूर्व केंद्र प्रमुख राकेश शर्मा और वरिष्ठ लोकगायिका विदुषी माधुरी शर्माजी ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन कर किया।

ब्रजकोकिला माधुरी शर्मा ने ब्रजलोकगायन की मंचीय प्रस्तुति दी। उन्होंने आज तौ बधाई बाजी, स्यामा स्याम सलौनी सूरत, होरी खेलूंगी स्याम , कन्हैया रंग डारैगौ होरी , रसिया और बधाई गीत सुनाये। पूर्व वरिष्ठ उद्घोषिका लिली खन्ना ने माधुरीजी को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया।

आपके साथ वादक कलाकार चमन नागर ढोलक, रमेश नागर हारमोनियम, सारंगी पर सोनू व् नगाड़े पर बबलू रहे। सहगायन हरीकिशन और ब्रजबिहारी ने किया।उपस्थित सुधि श्रोताओं ने गायन का भरपूर आनंद लिया। पूरा वातावरण बसंती रंग में रंग गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दूरदर्शन महानिदेशक मयंक अग्रवाल और उपमहानिदेशक श्री राजेश अग्रवालजी रहे। इस कार्यक्रम में काव्य गोष्ठी और आकाशवाणी के सेवानिवृत्त अधिकारी व् कर्मचारियों का सम्मान भी हुआ। कार्यक्रम में दूरदर्शन प्रमुख सत्यव्रत , आकाशवाणी व् दूरदर्शन का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। संचालन दीपिका शर्माऔर देवराजकृष्ण दीक्षित ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]