
खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कर दी अमर शहीद देवी सिंह को श्रद्धाजंली
राया। अमर शहीद राजा देवी सिंह की स्मृति में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।इससे पूर्व थाना राया के पीछे स्थित अमर शहीद राजा देवी सिंह स्मारक पर श्रद्धाजंली सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा ने कहा आज हम अमर शहीदों के बलिदान की बदौलत ही खुली हवा में सांस ले रहे है । देव शर्मा ने कहा हम सभी को मिल कर अमर शहीद स्मारक पर चार चांद लगाने चाहिएं। नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने पंचायत निधि द्वारा स्मारक का सौंदर्यीकरण कराने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने पुष्प अर्पित कर अमर शहीद राजा देवी सिंह को याद किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मुकेश चौधरी, योगेन्द्र पाल सिंह, विकास चौधरी, कालीचरन शर्मा, शिवओम डागुर, रवि श्रीवास्तव, रनवीर सिंह, गुरेन्द्र सिंह, कोमल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, मनोज शर्मा, राजू पाठक, रन सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भोलेश्वर उपमन्यु ने किया।