देश के नंबर वन जीएलए विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल  मुख्यमंत्री योगी होंगे मुख्य अतिथि

 

समारोह में 1.20 घंटे रुकेंगे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ। प्रशासन को कार्यक्रम का ब्योरा।

– दो कैबिनेट मंत्री समेत, आकाश एजूकेशनल सर्विसेज के अध्यक्ष लेंगे भाग।

– समारोह की तैयारियां पूर्ण, 3136 विद्यार्थियों को उपाधियाँ व 22 गोल्ड और 22 सिल्वर मेडलिस्ट छात्र होंगे सम्मानित

मथुरा। हाल ही नैक द्वारा ए-प्लस ग्रेड पाकर देश की नंबर वन प्राइवेट विवि बनी जीएलए विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आज (छह फरवरी) को धूमधाम से मनाया जायेगा। समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। मुख्य अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम प्रशासन को मिल गया है। समारोह में इस बार 3136 उपाधियां प्रदान की जाएंगी तथा विद्यार्थियों को 22 गोल्ड, 22 सिल्वर मेडल भी प्रदान किए जाएंगे।
हाल ही नैक द्वारा ए-प्लस ग्रेड पाकर देश की नंबर वन प्राइवेट विवि बनी जीएलए विश्वविद्यालय का 11 वां दीक्षांत समारोह आज (6 फरवरी) को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज होंगे। उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम प्रशासन को मिल भी गया है।मुख्यमंत्री दिल्ली से हेलीकॉप्टर के जरिए विवि के हेलीपैड पर सुबह 10:50 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद 11 से 12 बजे तक दीक्षांत समारोह में छात्र – छात्राओं को डिग्री वितरण करेंगे। दोपहर 12:10 बजे सीएम हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि सीएम के दौरे का विधिवत कार्यक्रम मिल चुका है। उनकी सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। आगरा और मथुरा से करीब 849 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री के अलावा विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं आकाश एजूकेशनल सर्विसेज के अध्यक्ष जेसी चौधरी शिरकत करेंगे। दीक्षांत समारोह की रूपरेखा के बारे में विवि के कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत शैक्षिक शोभायात्रा के आगमन, दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से होगी। तत्पश्चा कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल द्वारा दीक्षांत समारोह के प्रारम्भ की उद्घोषणा, कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति प्रतिवेदन, मानद उपाधि प्रदान करना, उपाधि प्रमाण पत्र वितरण, शपथ ग्रहण, पदक वितरण, मुख्य अतिथि द्वारा दीक्षांत सम्बोधन, धन्यवाद ज्ञापन, कुलाधिपति द्वारा दीक्षांत समारोह के समापन की उद्घोषणा, राष्ट्रीयगान एवं शैक्षिक शोभायात्रा का प्रस्थान होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]