
विश्वविद्यालय में एचडीएफसी बैंक की पहली स्मार्ट लॉबी शुरु
स्मार्ट लॉबी से हजारों छात्र और फैकल्टी को फायदा होगा : नारायण दास
मथुरा जीएलए विश्वविद्यालय में एचडीएफसी बैंक की जिले की पहली स्मार्ट बैंकिंग लॉबो शुरु हो गई। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दारा अग्रवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया उनके साथ विद्यालय के कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, चीफ फाइनेंस ऑफसर विवेक अग्रवाल, प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता कुलसचिव अशोक कुमार रहिएवं एचडीएफसी बैंक की सकिल हेड अंजू सूद एवं जिला प्रमुख गिरीवाल आदि उपस्थित थे वहीं
बैंक प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कलाधिपति ने कहा कि एचडीएफसी बैंक द्वारा खोली गयो स्मार्ट लॉबी से निश्चित ही हजारो छात्र और फैकल्टी को फायदा होगा। अब सी को भी विश्वविद्यालय कैंपस से डीएफसी बैंक की पासबुक प्रिंट से लेकर निकासी और जमा कार्य हेतु बाहर नहीं जाना पढ़ेगा। सभी अन्य कार्य भी स्मार्ट लांबी के माध्यम से होंगे सर्किल हेड अंजू सूद ने बैंक की स्मार्ट लॉबी के बारे में बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय जैसे ग्रीन कैंपस में खुला स्मार्ट बैंकिंग लॉबी में बैंकिंग और गैर बैंकिंग की सुविधाएं छात्रों और स्टाफ की उपलब्ध कराई जापूरी ।साथ ही साथ स्टूडेंट्स और फैकल्टी के लिए जीरो बैलेंस खता खोलने को सुविधा भी डालब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इस खाते में सबसे लॉबी चल रही है। बड़ी बात यह होगी कि खाताधारक को 10 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा और लॉकर को छोड़कर बैंकिंग से संबंधित सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई जाएंगी। मिलेगा। उन्होंने बताया कि हमारा बैक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद देश का सबसे बड़ा बैंक है। इस तरह को उत्तर प्रदेश के अंदर हमारी कई स्मार्ट बैंकिंग मथुरा जिले में यह हमारी पहली सारस्वत, सार्ट बैंकिंग लॉबी है जो जोएलए विश्वविद्यालय के ग्रीन कैंपस में शुरू हुई है, जिसका आमजन को लाभ मिलेगा।इस मौके पर एचडीएफसी के सर्किल हेड ऑपरेशंस संजय शर्मा थे।जिला प्रमुख ऑपरेशंस अनल शर्मा, शाखा प्रबंधक मधुरा जितेन्द्र छावड़ा, शाखा प्रबंधक वृंदावन राजीव शाखा प्रबंधक आईओसीएल पंकज चौहान, शाखा प्रबंधक महोला सौरभ भाटिया, रिलेशनशिप मैनेजर विपुल मेहरोत्रा एवं जीएलए में स्मार्ट बैंकिंग लॉबी के मैनेजर रविशंकर शर्मा आदि उपस्थित