
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार
मथुरा। कोसीकला पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 14 मोटरसाइकिल व चोरी करने में प्रयोग की जाने वाली मास्टर चाबी व अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद किया है।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि कोसीकला थाना प्रभारी अनुज कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोर गैंग द्वारा चोरी की बाइकों को कि सीवान से मेवात इलाके में ले जाने वाले है। गांव खरौट जाने वाले रास्ते पर आगरा नहर कैनाल और सहार बंबे के बीच मोटरसाइकिल को खड़ा कर रखा था। पुलिस ने मौके से गांव नागर अछनेरा निवासी कृष्णपाल, गांव तारापुर इगलास निवासी ओमवीर उर्फ सचिन, हुलवाना निवासी श्यामसुंदर उर्फ लाला, करमान थाना होडल जिला पलवल निवासी अंकुर उर्फ अंकुल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पुलिस को इन चोरों ने बताया कि वे सभी चोरी के मामले में पहले जेल जा चुके है। जेल से निकलने के बाद उन्होंने एक गैंग बना लिया। गैंग के सदस्य हरियाणा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे इलाकों में फैल कर वहां से मोटरसाइकिल को चोरी कराते है। जब 15-20 मोटरसाइकिल हो जाती हैं तो उन्हें अन्य राज्यों में ले जाकर बेच देते है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी गोपाल बाग प्रवीण कुमार तेवतिया, कोटवन चौकी प्रभारी मनमोहन शर्मा आदि शामिल थे