जन्मदिन पर हुयी बहस के बाद शम्मी ने ही की थी महिला की हत्या

 

 

मथुरा । गत दिनों गोवर्धन के कृष्णा विहार कॉलोनी में किराये के मकान में रह रही महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुयी मौत का पदार्फाश करते हुये पुलिस ने उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जन्मदिन के दिन हुयी दोनों में बहस के बाद आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

ज्ञात रहे कि कृष्णा विहार कालोनी में किराये पर शम्मी कुमार पुत्र जयनारायन

निवासी टवरा थाना इस्माइलाबाद कुरूक्षेत्र ने महिला हरजीत कौर के साथ किराये पर कमरा लिया था। दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे थे। गत 10 दिसंबर को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। इस संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज जानकारी देते हुये बताया कि इस मामले में आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने पूरी घटना को कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार घटना वाले दिन शम्मी का जन्मदिन था।

वह महिला के साथ जन्मदिन की खुशी मना रहा था। इसी दौरान आपसी रिश्तों को लेकर हुयी बातचीत एक दूसरे तक पहुंच गयी और दोनों ताना मारकर बातचीत करने लगा। कहासुनी होने पर आरोपी ने आवेश में आकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दियाहै।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]