
चौमुहां को जल्द दिलाएंगे तीर्थ स्थल का दर्जा: लक्ष्मीनारायण
पधारी सृष्टि के रचनाकार बृह्माजी की मूर्ति, दर्शन को उमड़े लोग
चौमुहां । सृष्टि के रचनाकार परम् पिता ब्रह्माजी एवं माता गायत्री के नवनिर्मित स्वरूप की बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा मुख्य यजमान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने पूरे विधि विधान के साथ की। मुहर्त के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सुबह 8.30 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ।
मंत्री ने अपने परिवारीजनों सहित ग्रामीणों के साथ मिलकर हवन में पूर्ण आहुति दी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद सन्त माधवदास महाराज ने लक्ष्मीनारायण चौधरी के साथ ब्रह्माजी के नवनिर्मित मंदिर का पीता काटकर लोकार्पण किया। तत्पश्चात ब्रह्माजी को भोग लगाकर उनकी आरती उतारी गई। विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण करने के बाद ब्रह्माजी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर डॉ.गिर्राज सिंह ने कहा कि ये अद्भुत दृश्य है कि जो ब्रज क्षेत्र भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थल रहा है वहां सृष्टि के रचनाकार बृहह्माजी की दिव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। उन्होंने विश्वास जताया कि ब्रह्माजी का भव्य मंदिर बनने के बाद निश्चित ही चौमुहां को तीर्थ स्थल का दर्जा प्राप्त होगा। गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मीनारायण
चौधरी ने कहा कि ब्रह्माजी की तपोस्थली पर उनके मंदिर की स्थापना हुई है। कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में रहकर वृंदावन, नंदगांव, बरसाना, गोकुल को तीर्थ स्थल घोषित कराया। चौमुहां को भी वह जल्द तीर्थ स्थल का दर्जा दिलाएंगे। चौमुहां के तीर्थ स्थल बनने पर यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे यहां के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज पौजदार, नरदेव चौधरी, धीरज लाठर, सपना चौधरी, कर्मवीर चौधरी, राजवीर चौधरी, चेयरमैन सुषमा सिसौदिया, चेयरमैन प्रतिनिधि कारेबाबा, जगन्नाथ सिंह सिसौदिया, पूर्व चेयरमैन राधारानी, ओंकार सिह, पूर्व चेयरमैन बिहारी राम, समाजसेवी ठाकुर बिहारी लाल उर्फ पूरन सिंह सिसौदिया, सुरेश मेंबर, कैलाश मेंबर, ज्वाला ताऊ, पूर्व चेयरमैन पाल सिंह यादव, गिर्राज सिंह, भाजपा नेता पवन वाष्र्णेय, राजेन्द्र सिंह, भरत पंडित, पुष्पेन्द्र पहलवान, कालू पहलवान सहित सैकडों लोगों का सहयोग रहा।