राया :टूटकर गिरा एलटी लाइन का तार, खेत में काम करते पिता पुत्र की मौत

मथुरा। जिले के थाना राया क्षेत्र के गांव हवेली में धान के खेत में खरपतवार की निराई करने गए पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत गई। बताया जा रहा है कि बिजली का तार टूट कर गिरने के कारण करंट लगने से मौत हो गयी। इस घटना में उनका भाई गंभीर रूप से झुलस गया है। जिसे उपचार के लिए स्वर्णजयंती अस्पताल भेज दिया गया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली निगम के प्रति आक्रोश है।
गुरुवार सुबह नौ बजे गांव हवेली निवासी पूर्व प्रधान वीरपाल उर्फ विनोद कुमार (50) उनका छोटा भाई भरत सिंह (45) और पिता अमर सिंह (70) गांव से थोड़ी दूर ककरेटिया स्थित अपने धान के खेत में पानी लगाने गए थे। तभी ट्रांसफार्मर से दो मकानों को जा रही बिजली की केबिल टूट कर गिर गयी और करंट फैल गया। करंट की चपेट में सबसे पहले अमर सिंह आये। उनको बचाने का प्रयास जब वीरपाल और भरत सिंह ने किया तो दोनों भाई भी करंट की चपेट में आ गये। यह देख आस-पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण उधर दौड़े और जैसे-तैसे तीनों को वहां से हटा कर बिजली सप्लाई बंद करायी। करंट के कारण झुलसे तीनों लोगों को स्वर्ण जयंती अस्पताल भिजवाया। वहां उपचार के दौरान पूर्व प्रधान वीरपाल और उनके पिता अमर सिंह की मौत हो गयी। भरत सिंह अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उसका उपचार चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद पूर्व प्रधान वीरपाल और अमर सिंह का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।  पूर्व प्रधान का अंतिम संस्कार उनके गांव हवेली में किया गया जहां बलदेव विधायक पूरन प्रकाश, सीओ महावन रविन्द्र पाराशर आदि अधिकारी मौजूद रहे। एसडीओ राया ने बताया कि विद्युत तार अवैध रुप से जा रहा था।  एलटी लाइन का तार टूटकर जमीन में गिरा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। मृतकों के घर पर महिलाएं विलाप कर रही हैं और ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही मृतक लोगों के परिवार को मुआवजे की मांग उठ रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]