
पति की हत्या कराने की कोशिश में पत्नी प्रेमी के साथ गिरफ्तार
मथुरा।मांट-पानी गांव रोड 5 दिन पूर्व राधा रानी मंदिर के समीप वृंदावन के युवक पर उसी की पत्नी के कहने पर उसके प्रेमी ने अपने साथ के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने घायल युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि वृंदावन के मदन मोहन अठखंबा निवासी राहुल हंसी राहुल अपनी पत्नी जन्म के साथ 28 फरवरी को स्कूल राधा रानी मानसरोवर से बेलवन जा रहा था। रास्ते में राधा रानी मंदिर के समीप दो लोगों ने बाइक में टक्कर मारकर राहुल पर जानलेवा हमला किया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी रेनू से पूछताछ की तो सारा मामला खुलता चला गया। पुलिस ने रेनू को उसके घर से और उसके प्रेमी प्रदीप निवासी सरस्वती कुंड माली गली थाना हाईवे को मसानी रोड से गिरफ्तार कर हमला में प्रयुक्त सरिया बरामद की है। एचएचओ प्रदीप कुमार ने बताया कि रेनू व प्रदीप के काफी दिनों से प्रेम संबंध है। राहुल की तीन माह शादी हुई थी।