
फिल्म निर्देशिका बीनू राजपूत पहुंची गिरिराज जी की शरण
मथुरा। फिल्म निर्देशिका बीनू राजपूत दानघाटी मंदिर पहुंची वहां उन्होंने गिरिराज प्रभु का दुग्धाभिषेक किया सेवायत पवन कौशिक ने पूजा-अर्चना कराई। बीनू राजपूत ने बताया कि गिर्राज जी धाम आकर उनको बहुत सुखद अनुभूति हुई है। वे इस समय अद्भुत प्रतिभा के धनी भागवत शर्मा पर नई डॉक्यूमेंट्री फिल्म भक्त भागवत (टाइनी ऑफ लॉर्ड कृष्णा) बना रही हैं। उन्होंने बताया कि तीन वर्षीय भागवत शर्मा एक आदत प्रतिभा का धनी है। जो कि आध्यात्मिक जीवन के लिए समर्पित है और भौतिक ज्ञान भी साथ-साथ पड़ता है। उन्होंने बताया कि गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं, जिसकी भक्ति पिछले जन्मों में अधूरी रह जाती है, वह दोबारा जन्म लेकर स्वतः भक्ति करने लगता है। ऐसे ही अद्भुत प्रतिभा का धनी बालक भागवत है।