
एंबुलेंस हेल्पलाइन सर्विस के अंतर्गत एक विशेष एंबुलेंस का जिलाधिकारी द्वारा शुभारंभ किया गया ।
मथुरा(प्रवीण मिश्रा) कोविड-19से संक्रमण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और इस संक्रमण ने जनपद के लोगों को बुरी तरीके से अपनी चपेट में ले लिया है और इस संक्रमण के चलते अब लोगों की सांसे थमने लगी, इसी बीच लोगों को सही समय पर ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर जैसी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनपद मथुरा में एक संस्था द्वारा एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है जनपद के क्रिटिकल वाले मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से कहीं ना कहीं सुविधा मिल सकेगी
आज मथुरा जनपद के जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा एंबुलेंस का फीता काटकर शुभारंभ किया है, वही एंबुलेंस मैं क्या-क्या विशेष सुविधा है इस बारे में जब हमने मनोज सिंह एंबुलेंस संचालक से बात की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जो गंभीर मरीजो के लिए एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस है इसमें बेटीलेटर और डबल ऑक्सीजन है साथ ही ऑक्सीजन 36 घंटे तक मरीज को उपलब्ध हो सकेगी और एंबुलेंस के अंदर सारे इमरजेंसी ड्रग्स एव मेडिसन उपलब्ध है साथ ही डॉक्टर इस एंबुलेंस में प्रोवाइडरहेंगे जनपद मथुरा के मरीजो के लिए आज से हमने यह उपलब्ध कराई है वहीं संस्था का मोटिव है कि जो निर्धन एवं गरीब मरीज है उनको हम एंबुलेंस निशुल्क उपलब्ध कराएंगे