
ठा. राधा दामोदर मंदिर में हुई फूलों की होली
मथुरा। श्री धाम वृंदावन के सप्त देवालयों में से एक ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर में भी होली का शुभारंभ धूमधाम से के साथ हुआ। इस अवसर पर मंदिर के बड़े गुसाईं आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी अध्यक्षता में ब्रज की महिलाओं के द्वारा होली गायन और फूलों की होली का आयोजन किया गया। होली उत्सव में पधारे अनिरुद्ध आचार्य महाराज ने कहा कि राधा दामोदर मंदिर वृंदावन की प्रमुख धरोहर है। इस मंदिर की चार परमात्मा से गोवर्धन की परिक्रमा करने जितना फल प्राप्त होता है। वहीं इस मंदिर के जरिए हमेशा ही साधु वैष्णव सेवा एवं अन्य सामाजिक सेवा की जाती है