
होली मिलन समारोह हुआ संपन्न
मथुरा। बजरंग वॉलीबॉल क्लब मोहाली रोड द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन प्रसाद पब्लिक स्कूल मथुरा में किया गया, जिसमें संचालन संदीप उपाध्याय एवं महानगर कार्यवाह शिवकुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ओमजी, अजय, अजय पाठक,जय उपाध्याय, पवन, सचिन, कमल, जोगेंद्र, प्रमोद, नीरज, शरद, अमित यादव, राजीव रावत एवं समस्त बजरंग वॉलीबॉल क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।