जल उत्सव कार्यक्रम में बोले…स्वतंत्र देव सिंह-सभी गांवों में हर घर जल पहुंचेगा

 

मथुरा। जल शक्ति और आपदा प्रबंधन कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार विकास खण्ड मांट की ग्राम पंचायत इरौली जुन्नादार जल जीवन मिशन के तहत जल उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने 138 लाख रुपये की लागत से निर्मित जल निगम द्वारा पानी की टंकी का लोकार्पण किया। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मथुरा जिले के सभी गांवों में हर घर जल पंहुचेगा। वहीं जल शक्ति मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ने वृक्षारोपण भी किया।

शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मथुरा जनपद के सभी गांवों के घरों में हर घर जल योजना के तहत पानी की व्यवस्था की जायेगी। सभी ग्रामीणों को मिलकर महीने में एक बार सभी जगह सफाई करनी चाहिए। जिससे, गांवों में गंदगी नहीं हो सके। क्षेत्रीय विधायक राजेश चौधरी ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कहा कि मांट विधानसभा के प्रत्येक गांवों में पेयजल होने की व्यवस्था की जाएगी और मांट क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। कार्यक्रम का संचालन मुकेश वाष्णेय द्वारा किया गया। वहीं इरौली जुन्नादार की ग्राम प्रधान रेखा उपाध्यय ने नाले की सफाई को लेकर जल शक्ति मंत्री से शिकायत की और ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर मुख्य अभियंता आरके शर्मा,अधिशासी अभियंता प्रदीप खंडेलवाल,एसडीएम मांट इन्द्र नन्दन सिंह,सुनील कुमार,डां रामप्रताप सिंह,जेई अनश सलाम,विक्रम चौधरी,दिनेश आचार्य,एडीओ रामकुमार शर्मा,चंद्रपाल यादव,शंशाक मिश्रा,रजनी पांडेय आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]