
कांशीराम कालोनी से भारी मात्रा में मांस सहित एक पकड़ा
मथुरा । टाउनशिप स्थित कांशीराम कालोनी के एक क्वार्टर में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकताओं की शिकायत पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में मांस पकड़ा है, जिसे हिंदूवादी संगठन के कार्यकताओं ने जमकर काटा हंगामा लेकर काफी देर तक कॉलोनी में हंगामे की स्थिति रही। पुलिस ने इस मामले में बेचने वाले युवक गिरफ्तार किया है। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पकड़े गये मांस को गौमांस बता रहे हैं। वहीं पकड़े गये युवक का कहना है कि यह भैंसे का मांस है। मिली जानकारी के अनुसार रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टाउनशिप स्थित कांशीराम कालोनी के ब्लाक संख्या 93 के भूतल पर रहने वाले नाजिर नामक युवक द्वारा काफी समय से मांस लाकर यहां बेचा जा रहा को था, जिसकी सूचना पिछले दिनों हिंदूवादी संगठनों के कार्यकताओं को मिली तो वह इसकी निगरानी में लग गये और आज सुबह जैसे ही उसने मांस की बिक्री शुरू की, वैसे ही पुलिस ने दबिश देकर करीब 80-90 किलो मांस पकड़ लिया हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि इस कालोनी में तीन-चार अन्य लोग भी इसी काम को कर रहे हैं और यहीं पर गौ कटान भी किया। जाता है लेकिन इसके पर्याप्त सबूत पुलिस को नहीं मिल पाये हैं। कालोनी के लोगों का भी कहना है कि महावन से लाकर इस व्यक्ति द्वारा मांस की बिक्री की जाती थी। मांस को वेटरनरि कालेज की लैब में जांच के लिये भेजा गया है। जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह किस पशु का मांसहै।