
दस वर्ष से बंद पड़े प्लांट में कूड़े से खाद बनाने का कार्य शुरू, नगर आयुक्त, महापौर ने किया उद्घाटन
मथुरा । नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगला कोल्हू स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन प्लांट पर 10 वर्ष पूर्व लगभग 2.50 लाख मीट्रिक टन लीगेसी वेस्ट के निस्तारण हेतु लगवाये गये प्रसंस्करण प्लांट का शनिवार को महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु एवं नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा सयुंक्त रूप से उद्घाटन किया गया।
पूर्ववर्ती नगर पालिका परिषद के कार्यकाल के दौरान वर्ष-2012-13 में प्रोसेसिंग प्लांट का कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा अवरूद्ध करते हुए वाद दायर कर दिया गया था जिससे प्लांट पर कचरे की प्रोसेसिंग का कार्य अवरूद्ध हो गया था परिणामस्वरूप उक्त प्लांट पर लगभग 2.50 लाख मीट्रिक टन कचरा एकत्रित हो गया प्लांट पर एकत्रित लीगेसी वेस्ट की प्रोसेसिंग हेतु शासन द्वारा निविदा कार्य कराया गया जिसमें ब्लैकबेरी ओवरसीज प्रा लि संस्था का चयन शासन द्वारा किया गया। नगर निगम द्वारा माह सितम्बर 2021 में नगला कोल्हू स्थित प्लांट लीगेसी वेस्ट की प्रोसेसिंग हेतु अनुबन्ध सम्पादित किया गया। कार्यदायी संस्था द्वारा प्लांट पर 300 टन प्रतिदिन क्षमता का ट्रौमल स्थापित कराया गया है जिससे प्रतिदिन दो पालियों में लगभग 500 टन लीगेसी वेस्ट का निस्तारण कराया जायेगा।
इस संबंध में नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि दीपावली पर्व के उपरांत माह नवम्बर में लीगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग की क्षमता में वृद्धि की जायेगी। कार्यदायी संस्था द्वारा दूसरे ट्रॉमल की स्थापना करायी जायेगी जिससे प्रतिदिन 1000 मीट्रिक टन लीगेसी वेस्ट का निस्तारण संभव हो सकेगा। उक्त कार्य 300 दिवस के अन्दर पूर्ण किये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लीगेसी वेस्ट के प्रसंस्करण से प्राप्त आर.डी.एफ. का उपयोग औद्यौगिक कार्य में ईधन के रूप में किया जायेगा साथ ही खाद का उपयोग कृषि कार्य हेतु किया जायेगा। लीगेसी वेस्ट की प्रोसेसिंग के उपरांत उक्त स्थल पर बृहद वृक्षारोपण करते हुए पार्क का निर्माण कार्य कराया जायेगा।
इसके अतिरिक्त नगर निगम क्षेत्रान्र्तगत प्रतिदिन जनित कचरे की निस्तारण हेतु 180 टन प्रतिदिन क्षमता के प्लांट की क्षमता वृद्धि भी करायी जायेगी। आगामी 06 माह में प्लांट की क्षमता दोगुनी की जायेगी। इसके अतिरिक्त प्लांट पर प्रोसेसिंग हेतु एक जेसीबी एवं कचरे की विन्ड्रोज पर कल्चर छिडकाव हेतु टैंकर सहित जैटिंग प्रैशर मशीन शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगी ।