
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के आठ सदस्य गिरफ्तार, पांच चार पहिया गाड़ियां बरामद
मथुरा। थाना कोसीकलां पुलिस को अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह के आठ सदस्यों को चोरी की पांच (चार पहिया गाडियां), दो अधकटी (चार पहिया गाडियां) व करीब 21 गाडियों के पार्टस मय एक तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 चाकू के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में बुधवार को वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक मथुरा ड़ा. गौरव ग्रोवर व सीओ छाता वरुण कुमार सिंह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में हो रहे वाहन चोरी एवं लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु जगह जगह वाहन चैकिंग अभियान चलाये जा रहे है पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीशचंद्र के निर्देशन में व सीअे छाता वरुण कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी कोसीकलां संजय कुमार त्यागी ने निरीक्षण कोसीकला के नेतृत्व में वाहन चोरी की बरामदगी गठित टीम के द्वारा चौकी क्षेत्र बठैन गेट थाना कोसीकला जनपद मथुरा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ईको कार सहित मनीष व इरफान को मय तमंचा जिंदा कारतूस चाकू गिरफ्तार किया तो वह सलीम कबाड़ी कोसीकला के गोदाम से ले गया जहां से पुलिस ने नसीम पुत्र मुन्ना, सलीम पुत्र नूर, अकरम पुत्र इमामुद्दीन, सोनू पुत्र रामप्रसाद, सुमेर पुत्र भूरी सिंह, अनीस पुत्र मजीद को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितों को पकड़ने वाली टीम में थाना कोसी प्रभारी संजय कुमार त्यागी, उ0नि0 मुनिन्द्र सिंह कस्बा चौकी प्रभारी, उ0नि0 अरविन्द कुमार, है0 का0 नुसरत हुसैन, है0का0 प्रमोद कुमार, का0 इमामुद्दीन, सहित पुलिस फोर्स शामिल रहे। एसएसपी ने बताया कि मनीष पर गैर प्रांतो से करीब वाहन चोरी के 50 अभियोग पंजीकृत है मनीष व इरफान वाहनों को चुराकर अपनी गैंग के सदस्यों सलीम आदि से कटवाकर पार्टस को विक्रय कर लाभ कमाते हैं ।