
नगर निगम ने निकाली स्वच्छ मशाल मार्च
मथुरा। नगर को कचरा मुक्त करने के साथ ही महिलाओं इस क्षेत्र में सशक्त करने के उद्देश्य से नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा स्वच्छ मशाल मार्च का आयोजन किया गया । वृंदावन नगर में विद्यापीठ से नावा घाट तक महिलाओं के द्वारा निकाले गये मशाल मार्च में स्वयं सहायता समूह, कचरा प्रबन्धन के क्षेत्र में उद्यमी महिलायें, एवं एनजीओं फूड फोर लाइफ पेप्सिकों फाउण्डेशन, सीएसआर, रि-सिटी नेटवर्क, इस्कॉन मन्दिर एवं नगर के व्यापारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अपर नगर आयुक्त क्रान्ति शेखर सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं इस्कॉन मन्दिर के द्वारा लोगों को कचरे को डस्टबीन में डालने, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने, भोजन को व्यर्थ ना करने शौचालय का प्रयोग करने को लेकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम जीरो वेस्ट इवेन्ट की थीम पर आधारित था । इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त लवकुश गुप्ता, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी रामानन्द त्यागी, श्रीगोपाल वशिष्ठ, सुभाषचन्द, सौरव अग्रवाल, विजय कुमार वर्मा सुपरवाइजर, गोपाल प्रसाद शर्मा, रिषभ सैनिट्री एक्सपर्ट, रोहित, दानबिहारी शर्मा, रूपलाल, भरत राजपूत, इनांम खां, योगीराज ठाकुर, रॉबिन बघेल, अतुल शर्मा, हरेन्द्र कुमार, मोनू, धर्मेन्द्र बघेल, कन्हैया शर्मा, लवकुश, देवेन्द्र चौधरी, सौरभ ठाकुर आदि कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहें।