भागवत यात्रा सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट ने बसंत पंचमी पर किया निःशुल्क ११ बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार

 

मथुरा।धौली प्याऊ के हनुमान नगर मे स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में भव्यता के साथ यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न हुआ।व सांयकाल सुंदर काण्ड़ का पाठ भी रखा गया।इस अवसर पर भागवत यात्रा सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष भागवताचार्य पं.श्रीकृष्ण गौड़ शास्त्री ने यज्ञोवपीत के महत्व को बताते हुए कहा कि यह सनातन संस्कृति को जीवंत रखने के लिए परम आवश्यक संस्कार है। इस संस्कार के होने पर ही मनुष्य द्विजत्व को प्राप्त करता है व दैव ,पितृ व ऋषि ऋण से उऋण होता है। व इससे ब्रह्मचर्य की रक्षा भी होती है। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ट पत्रकार पं. कमलकांत उपमन्यु ने भी आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यज्ञोपवीत के दिन से ही बटुक ब्राह्मणों को वेद शास्त्रों के अध्ययन का अधिकार प्राप्त होता है।व मान्यता के अनुसार आज गुरूकुल मे विद्या अध्ययन का प्रथम दिन माना है।

इस अवसर पर पं. देशदीपक गौड़, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, आचार्य पवन पाण्डे,रूक्मणी पचौरी,पूनम शर्मा, बृजेश पचौरी, लक्ष्मीकान्त पचौरी व पुजारी सुरेश चंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]