
गोविंद कुंड में मिला महिला का शव
गोवर्धन । थाना क्षेत्र के गोविंद कुंड में सुबह एक महिला का शव तैरता मिला है। जिसके पीछे से हाथ-पांव बंधे बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार महिला के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। बताया गया है कि आज सुबह छह- सात बजे के बीच कुंड में चौबीस वर्षीय एक महिला का शव कुछ लोगों ने तैरते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और कुंड से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बताते हैं कि महिला हाथपैर बंधे हुए हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि महिला के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। लगता है कि उसे कहीं अन्यत्र से हत्याकर कुंड में डाला गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।