
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एसपी क्राइम को ज्ञापन सौंपा
मथुरा। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक शिष्टमंडल आज नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में नवागत पुलिस अधीक्षक क्राइम से मिला तथा व्यापारी समस्याओं से अवगत कराया । प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी ने कहा कि नगर महामंत्री के श्री राधा वैली स्थित निवास पर 12, 13 जनवरी की रात्रि में हुई चोरी की घटना को ढाई माह व्यतीत हो जाने के बाद भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है । यह प्रशासन की कार्य क्षमता पर प्रश्न चिन्ह है। उन्होंने कहा के श्री अग्रवाल द्वारा घटना वाले दिन थे ।के विभिन्न क्षेत्रों के वीडियोस प्रशासन को उपलब्ध करा दिए गए इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने मांग की कि घटना का शीघ्र खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए तथा माल बरामद कराया जाए। इससे पूर्व नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल ने चोरी की घटना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी एसपी क्राइम को दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष दिलीप कुमार पांडे, नगर मंत्री राजनारायण गौड़, श्री भगवान चतुर्वेदी, प्रेम शंकर अग्रवाल, नागेंद्र वर्मा, संगठन मंत्री हेमेंद्र गर्ग, युवा नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित