
खाली पड़ी जमीनों की रैकी कर बनाते थे फर्जी कागजात
मथुरा ।वृंदावन और आसपास की खाली पड़ी जमीनों की तैयार करने के बाद उसकी खरीद फरोख्त करने वाले गंग के आधा दर्जन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार यह इस तरह का है जो वृंदावन सहित अन्य स्थानों पर खाली पड़ी जमीनों के मालिकों का पता लगाने के बाद उनकी फर्जी वसीयत तैयार कर जमीन को खाली जमीनों पर कोर्ट में एक दूसरे के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के फैसले के आधार पर मालिक बनकर जमीनों को चित्र करते थे सही नहीं इस तरह जमीन के फर्जी कागजातों के आधार पर बैंकों से लान भी लेते थे। इस गैंग का मास्टरमाइंड दिपांशु उर्फ अन्नू निवासी के सात नगर थाना जैत आस-पास खाली पड़े प्लाटों के बारे में जानकारी करने के बाद उनके मालिकों का नाम पता बैंकों से लोन भी लेते थे। मालूम करता था। इसके बाद गैंग का सदस्य राजू उर्फ राजेंद्र निवासी मोट जमीन के फर्जी कागजात तैयार करता था। इसके बाद और सदस्य आपस में विक्रेता बनकर जमीन की बैंकों से फर्जी कागजात पर लेते थे लोन व बेचते थे जमीन राजस्ट्री कराते थे। रजिस्ट्री में फर्जी चेक अंकित करते थे। इस तरह जमीन का फर्जी तरीके से मालिक बनकरसही नहीं यह लोग इन जमीनों के लिए ग्राहक तलाश करने के बाद रजिस्ट्री कराने के दौरान उसके गवाह भी बनते थे। गैंग द्वारा इस तरह जमीनों पर फर्जी कागजात के आधार पर चौहान है।कब्जा किया जा रहा था। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देश पर पुलिस ने इस गैंग के खिलाफ सबूत तैयार कर गिरफ्तार किया गिरफ्तार होने वालों में दिपांशू उर्फ अनू, राजू उर्फ गजेंद्र, सोनू कुमार निवासी बड़ा एटा निवासी टीवी के प वैगोधाम कोना गोविंदनगर निवासी सोहन सिंह, नई बस्ती हाल निवासी विकास नगर थाना हाइवे निवासी भारत सिसौदिया, कैलाश नगर निवासी बृजेश चौहान है।