
लम्बे समय पश्चात मथुरा के नए जिला जज ने पदभार संभाला
मथुरा। कई माह के लम्बे अंतराल के पश्चात हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त जिला जज आशीष गर्ग ने मथुरा आकर कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरे पिता भी मथुरा में सी जे एम पद पर कार्य कर चुके और अब समझता हूं।मुझे मथुरा के जिला जज के पद हाईकोर्ट में तैनाती मिली है। पर कार्य करने का अवसर मिला जिला जज का चार्ज लेने के है जिसे में अपना सौभाग्य बाद आज जिले के न्यायिक अधिकारियों एवं सरकारी ज्ञात रहे कि इलाहाबाद हाईकोर्ट अधिवक्ताओं ने उनको स्मृति के रजिस्टार जनरल महानिबंधक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया आशीष गर्ग को मथुरा का इस अवसर पर डीजीसी जिला जज बनाया गया है और शिवराम सिंह तरकर स्पेशल यहाँ तैनात जिला जज राजीव डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु भारती को इसी पद पर भीष्मदत्त तोमर ब्रजेश कुंतल मौजूद रहे।