गोवर्धन में 75 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई सप्तकोसी परिक्रमा

 

 

गिरिराज धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

 

 

 

मथुरा।गोवर्धन में गिरिराज महाराज की तलहटी में आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना के लिए न तो धूप की चिंता की और न ही गर्मी के कारण परिक्रमा मार्ग की तपती सड़कों की आस्था, श्रद्धा और भक्ति के संगम में तलहटी पहुंचे लाखों भक्तों ने गिरिराज महाराज

 

की परिक्रमा लगाई। मुड़िया पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं का अथाह जनसैलाब चारों तरफ दिखाई दिया।

 

गिरिराज महाराज की 21 किलोमीटर की परिक्रमा ही नहीं बल्कि आसपास के कई कई किलोमीटर तक श्रद्धालु ही श्रद्धालु दिखाई दिये। भीड़ के दबाव में श्रद्धालु गिरिराज महाराज के मंदिर तक पूजा करने में असमर्थ दिखाई दिये। सौभाग्यशाली भक्त ही दानघाटी मंदिर में अर्पित किया।गिरिराज महाराज पर दूध चढ़ाकर मत्या

श्रद्धालु गिरिराज भक्ति में ऐसे भीगे टेक पाया। हर कदम पर भक्तों के मुख नजर आये कि सब कुछ छोड़ अपनी से राधे-राधे का नाम निकल रहा था। मनोकामना के लिए परिक्रमा पूरी की। कहीं मन्नत के लिए हाथ में दूध का परिक्रमार्थी श्रद्धालु प्रसिद्ध गिरिराज गिलास तो कहीं कष्टों को हरने के लिए दानघाटी मंदिर, मानसी गंगा मुकुट फव्वारे के नीचे खान करते श्रद्धालु मुखारविंद मंदिर हरदेवजी मंदिर, दिखाई दिए। वास्तव में तन, मन और जतीपुरा मुखारविंद मंदिर, हरिगोकुल धन तीनों ही श्रद्धालुओं ने बड़े मनोयोग मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, चकलेश्वर से अपने अराध्य गिरिराज महाराज को मंदिर आदि पर श्रद्धालुओं ने दुग्धाभिषेक कर मनौती मांगी। मुड़िया पूर्णिमा मेला।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]