शहर में हनुमान जयंती पर हुए विभिन्न धार्मिक आयोजन

शहर में हनुमान जयंती पर हु विभिन्न धार्मि

 

मथुरा । जनपद भर में आज हनुमान जयंती के मौके पर रामचरित मानस के अखंड पाठ, पूजा अर्चना के साथ प्रसाद वितरण के आयोजन जगह-जगह किए गए। प्रसिद्ध मंदिरों पर हनुमान जी का पंचामृत अभिषेक भी किया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर प्राचीन हनुमान मंदिर घाटी वाले बाबा में श्री हनुमंत लाल जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्वान आचार्यों द्वारा पूजन किया गया। इसके पश्चात विराजमान श्रीहनुमान जी महाराज के विग्रह का 101 किलो दूध, 31 किलो दही, 11 किलो गाय का घी, 11 किलो शहद, 21 किलो बूरा, गंगाजल, यमुना जल, गुलाब जल आदि से पंचामृत अभिषेक शंख एवं घंटे घड़ियाल के मध्य महंत बलदेव शर्मा एवं लक्ष्मी नारायण शर्मा द्वारा किया गया। अभिषेक के पश्चात श्री हनुमंत लाल जी को नवीन वस्त्र पोशाक धारण कराई गई एवं 1100 लड्डुओं का प्रसाद एवं ठाकुर जी की आरती की गई। सायं 4 बजे पूरे मंदिर के प्रांगण में भव्य फूल बंगले की तैयारियां चल रही हैं। छप्पन भोग ठाकुर जी को अर्पण किए गए। सायं काल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों द्वारा श्री हनुमान जी महाराज के भव्य भजन गाए जायेंगे। रात्रि 10 बजे महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस अवसर पर मोनू पंडित, सोनू पंडित, अभिषेक पंडित, रजत, सत्यनारायण शर्मा, ट्विंकल वर्मा, गोपाल आदि उपस्थित थे।शहर के मध्य भरतपुर गेट लालागंज स्थित प्राचीन जागेंद्रनाथ बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव के प्रातः से रात्रि तक अनेक कार्यक्रम हुए, प्रातः बालाजी का पंचामृत महाभिषेक मंदिर महंत दीपक शास्त्री व पंडित अमित भारद्वाज योगेश शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य विधिवत रुप से किया गया, अभिषेक के बाद हवन यज्ञ व विप्र संत सेवा हुई । सायं भव्य श्रृंगार दर्शन व छप्पन भोग मनोरथ हुआ, दीपक शास्त्री द्वारा बालाजी महाराज का स्वर्ण व रजत आभूषणों से मनोहारी श्रृंगार किया इस अवसर पर भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया, व्यवस्था में गौरव गर्ग का अनुराग अग्रवाल, बाबू भाई, विकास तिवारी, राहुल सैनी, प्रेम कुमार का सहयोग रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]