
मेयर ने प्रख्यात संत प्रेमानन्द महाराज के आश्रम के सामने किया सड़क का उद्घाटन
वृंदावन। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले विकास और निर्माण कार्यो की झड़ी लग गई है , महानगर सहित समूचे जिले में विकास कार्य तेजी से चल रहे है। महानगर में महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा नगर निगम के विकास कार्यों में लगातार गति प्रदान करते हुए वार्ड 69 में विश्व प्रसिद्ध प्रेमानन्द महाराज के यहां लगभग 23 लाख रूपये से निर्मित सी. सी सड़क का विधिवत पूजा के साथ नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस क्षेत्र के पार्षद घनश्याम चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि सबका साथ सबका विकास हमारे महापौर का मुख्य ध्येय है।
महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम के प्रत्येक क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य कराये जा रहे हैं उनके कार्यकाल में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं रहेगा जहाँ विकास ना हुआ हो आज जिस सड़क का उद्घाटन हुआ है उससे यहां के स्थानीय निवासियों के साथ साथ विश्व प्रसिद्ध प्रेमानन्द महाराज के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी।
इस अवसर पर प्रेमानन्द महाराज के आश्रम के सहयोगियों द्वारा पटुका पहनाकर स्वागत किया गया।
उद्घाटन में मुख्य रूप से उप सभापति मुकेश सारस्वत,सुधांशु खंडेलवाल, गौरव शर्मा , गोपाल शर्मा, भानू शर्मा, अभिषेक राठौर, संजय, रूद्रप्रताप सिंह, पीयूष आदि मौजूद रहे।