
भाजपा के 43 वे स्थापना दिवस पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
भाजपा के 43 वे स्थापना दिवस पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयो
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी 43 वे स्थापना दिवस पर भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा होली गेट मंडल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा सभी मरीजों की निशुल्क जांच की गई।
शुक्रवार को अंतापाड़ा स्थित भाजपा महानगर महामंत्री राजू यादव के कैंप कार्यालय पर भाजपा के 43 में स्थापना दिवस के अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के सौजन्य से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मथुरा वृंदावन विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा व राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक पंडित श्री कांत शर्मा ने कहा भाजपा का स्थापना दिवस पार्टी के लिए महत्वपूर्ण मौका है और पार्टी कार्यकर्ताओं में सेवाभाव को बढ़ावा देने के लिए युवा मोर्चा द्वारा सेवा दिवस का आयोजन एक महत्वपूर्ण पहल है वही मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया आयोजन शिविर में यथार्थ हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की गई। इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षत युवा मंडल अध्यक्ष मुदुल चतुर्वेदी ने की।
इस अवसर पर महानगर मंत्री राजू यादव मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल, विजय शर्मा, श्याम शर्मा मीडिया प्रभारी, कृष्ण मणि सूबेदार, मनीष चतुर्वेदी , विवेक शर्मा , नितिन चतुर्वेदी, नीरज शर्मा( नट्टू) , उपाध्यक्ष अभिषेक , संजय , वैभव चतुर्वेदी, कृष्णा आचार्य, आयुष सोनी,हिमांशु यादव, मोहित , अभिषेक , कवि अक्षय , आदि उपस्थित थे