
मुठभेड़ में दस हजार के ईनामी घायल बदमाश को दो साथियों सहित किया गिरफ्तार
राया पुलिस और स्पेशल टास्क टीम ने की कार्यवाही
मथुरा।राया पुलिस और स्पेशल टास्क टीम की सयुक्त कार्यवाही में मुठभेड़ के दौरान एक दस हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया मुठभेड़ के दौरान उसके दो साथी को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से मोटरसाइकिल तमंचा कारतूस बरामद किए है। राया थाना प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर, अजय वर्मा टास्क फोर्स प्रभारी, एसएसआई शिवकुमार शर्मा, हरेंद्र कुमार, विनय कुमार को साथ लेकर मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को पिलखनी नहर पुल से पहले रेलवे फाटक की ओर रोकने पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर
फायरिंग कर दी जिसमे पुलिस फायरिंग कर दी जिसमे पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए आत्म रक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश शैलेंद्र उर्फ शैलू पुत्र सत्यवीर निवासी नगला देह थाना मांट घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। दो अन्य साथी कन्हैया उर्फ कान्हा पुत्र मुकेश निवासी नगला देह थाना मांट, सीताराम
पुत्र हटपाल उर्फ हट्टा निवासी नगला देह थाना मांट को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से मोटरसाइकिल तमंचा 315, 12 बोर जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने बताया उक्त बदमाशों के खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज है जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।