
गुड फ्राइडे : सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में सुनाये गये प्रभु यीशु मसीह के उपदेश
मथुरा। सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में गुड फ्राइडे का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर जीवनभर लोगों में प्रेम और विश्वास जगाने वाले प्रभु यीशु को याद करते उपस्थित जनों को उनके उपदेशों को सुनाया गया। पास्टर एवं डीएस पंकज इंद्रजीत के द्वारा गुड फ्राइडे का संदेश देते हुए लोगों बताया गया कि उस समय प्रभु यीशु मसीह ने कैसा महसूस किया गया होगा जब उनको क्रॉस पर लटकाया गया था, उनकी संवेदनाओं को व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु मसीह को जब सलीब पर लटकाया गया था तो उन्होंने क्रॉस पर से सात वचन बोले थे। उन सात वचनों पर वक्ताओं ने लोगों के समक्ष अपने विचार रखें। बाइबल फाउंडेशन के कोर्डिनेटर व सदभावना फाउंडेशन अध्यक्ष मनीष दयाल ने बताया कि गुड फ्रायडे एक ऐसा दिन जब यीशु मसीह ने लोगों के लिए बलिदान देकर निःस्वार्थ प्रेम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत किया। यह दिन यीशु मसीह के विरोध और यातनाओं को याद करने और उनके वचनों पर अमल करने का है | क्राइस्ट चर्च में पास्टर दयाल एम लाल, एपिस्कोपल चर्च में पास्टर आकाश अब्राहम तथा सेक्रेड हार्ट चर्च में फादर फिलिप कोरिया ने इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया और प्रभु के नाम संदेश दिया। प्रार्थना सभा में एम सोलोमन, मौरिस लाल, बी लाल, जैरेश, प्रिंस, ईडी सिंह, विराट, आशु, अरूणा, पास्टर दयाल लाल, हिमांशु, सुदीप मैसी, निशा डेविड, उषा मसीह, राज मसीह, पास्टर पंकज आदि उपस्थित रहे।