
अधिवक्ता की हत्या को लेकर कप्तान से मिले वकील
मथुरा । बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल आज अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा और सचिव अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता गंगा प्रसाद वरुण की निर्मम हत्या के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय से मिला और घटना के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किये जाने तथा सम्बधित चैकी इंचार्ज कृष्णा नगर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इसके अलावा पीड़ित परिवार की सुरक्षा की भी मांग की गयी। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने सभी मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया । प्रतिनिधि मण्डल में एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट, बार के उपाध्यक्ष विनोद चौधरी, स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु एडवोकेट आदि मौजूद थे।