
समता फाउडेशन ने किया किसान सभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री एवं किसान सभा मुंबई के अध्यक्ष का स्वागत
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के पदाधिकारियों के द्वारा भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री चौधरी करुआ सिंह एवं किसान सभा मुंबई के अध्यक्ष जितेंद्र चोपड़े का जोरदार स्वागत किया। फाउंडेशनचतुर्वेदी रोहताश चौधरी चुन कार्यालय पर हुए स्वागत से मुन चौधरी मोहन सिंह अभिभूत नेताद्धय ने आभार रोहताश चौधरी शिखा शंकर व्यक्त किया है। स्वागत करने पाटील लुकेशकुमार राही वालों में आकाश बाबू दिनेश पुष्पा नरवाने मुस्कान पाटिल कुमार नंदिनी एवं वंदना राही निर्मला लहाने अन्नापूर्ण लोकेश कुमार राही पवन अनुराधा मोरबी श्रीमती संगीता कोकड़े संगीता चोपड़े अनुराधा अठावले बृजलाल कॉ. दिनेश नवादा रमेश सैनी हारो चौधरी फैजान कुरैशी आशीर्वाद पंडित सार्थक चतुर्वेदी आदिउ पस्थित रहे।