
माफिया डॉन अतीक और उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या, तीनो हत्यारे गिरफ्तार
प्रयागराज। माफिया डॉन अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास गोलीबारी हुई है। पुलिस उनको मेडिकल कराने ले गयी थी। दोनों माफियाओ की मौत की खबर पूरे देश में जंगल की आग की तरह फैली है। सब लोग टीवी न्यूज चैनलो के आगे बैठ गए है। दोनों की हत्या से लोग अचंभित है। घटना के दौरान एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है। बताया जाता है हमलावर मौके पर मीडियाकर्मी बन कर आये थे। उन्होंने गोली मारने के दौरान धार्मिक नारे भी लगाए थे। अचानक मौके पर आये तीन लड़को ने पहले अतीक के सर में गोली मारी उसके बाद अशरफ में। हमलावरों ने पुलिस के सामने आत्मसमपर्ण कर दिया है। घटना के समय भारी संख्या में मीडिया कर्मी और कैमरा मेन मौजूद थे। घटना के समीप अतीक मीडिया से बातचीत कर रहा था।