भाजपा महापौर प्रत्याशी विनोद ने यमुना पूजन के बाद परचा किया दाखिल

 

 

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी के मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के महापौर पद प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने सोमवार को नामाकंन दाखिल कर चुनाव का आगाज कर दिया है। कलेक्ट्रेट पर नामाकंन के समय स्थानीय भाजपाईयों के अलावा सांसद हेमामालिनी और प्रभारी मंत्री संदीप सिंह उपस्थित रहे।नामाकंन करने जाने से पूर्व भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने विश्राम घाट पर यमुना पूजन किया। इस दौरान काफी संख्या में पार्टी द्वारा घोषित पार्षद प्रत्याशी भी मौजूद रहे।पूजन के पश्चात उन्होंने श्री द्धारिकाधीश मंदिर में दर्शन किए। विश्रामघाट से सैंकडो समर्थकों के साथ जुलुस के रूप में विनोद अग्रवाल होलीगेट तक पैदल-पैदल पहुंचे। होलीगेट से वाहनों के काफिले के साथ कलेक्ट्रेट कूच कर गये। विश्राम घाट पर पूजन के दौरान पूर्व सांसद तेजवीर सिंह, डा. देवेन्द्र शर्मा, मुकेश खण्डेलवाल, प्रमोद बंसल, श्याम सिंह अहेरिया, गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, राजू यादव आदि भाजपाई बडी संख्या में मौजूद रहे। नामांकन करने से पूर्व यमुना के दौरान उन्होंने संकल्प लिया कि वे मेयर निर्वाचित होने के पश्चात यमुना शुद्धिकरण पर अपना पूरा फोकस रखेेेंगे। पौराणिक महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सबसे विकसित और स्वच्छ शहरों में से एक होगा अपना मथुरा वृंदावन। उन्होंने कहा कि बृजवासियों के सहयोग से स्वच्छता की एक नई मिसाल कायम करेंगे। महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने बताया की भाजपा के सभी घोषित पार्षद प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन दाखिल किए हैं।

नामांकन में मथुरा महानगर प्रभारी अनिल चौधरी, डॉ मुकेश आर्य बंधु, डॉ डी पी गोयल, राजवीर सिंह, चिंताहरण चतुर्वेदी, जनार्दन शर्मा, कुंज बिहारी चतुर्वेदी, हेमंत अग्रवाल, चंद्रपाल कुंतल, गंभीर गुर्जर, राजेश गुप्ता, विजय शर्मा ,श्याम शर्मा,दीपांकर भाटिया, लोकेश तायल, विनीत शर्मा, पूजा चौधरी, लवांशु वर्मा, यज्ञदत्त कौशिक, मृदुल चतुर्वेदी, नितिन चतुर्वेदी आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]