
बागेश्वर पीठाधीश्वर ने वृंदावन और बरसाना में संतों से लिया आशीर्वाद
मथुरा।चर्चित और युवा संत बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वृंदावन-बरसाना पहुंचे। यहां उन्होंने साधु- संतों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने आध्यात्म पर चर्चा की। बताया गया है कि बीतीरात बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अचानक श्रीधाम वृंदावन पहुंचे। रात करीब 11 बजे वह परिक्रमा मार्ग स्थित सुदामा कुटी आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने आश्रम के महंत सुतीक्षण दास महाराज से मुलाकात की। करीब आधा घंटे तक चली मुलाकात के दौरान दोनों ने अध्यात्म पर चर्चा की।बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बरसाना स्थित प्रिया कुंड पहुंचे। यहां विरक्त संत विनोद बाबा से आशीर्वाद लिया। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विनोद बाबा को साष्टांग प्रणाम किया । कुटिया पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के पहुंचने पर विनोद बाबा ने उनको प्रसाद भेंट किया।बरसाना प्रिया कुंड स्थित विरक्त संत विनोद बाबा की कुटिया पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करीब 1 घंटे तक रहे। इस दौरान उन्होंने बाबा से ब्रज और राधा रानी के बारे में आध्यात्मिक चर्चा की। बाबा ने इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को आशीर्वाद दिया। बागेश्वर धाम सरकार वृंदावन में संतों से मुलाकात के बाद से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा वाचक गोपनीय रखा गया ।
हैं। वह अपने प्रवचन के दौरान गद्दी लगाते हैं। और हनुमान जी की कृपा से लोगों के दुख दर्द दूर करने का दावा करते हैं। धीरेन्द्र शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पड़ने वाले प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर तथा पुजारी हैं। उनके धाम में देश के कोने-कोने से कई श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए छतरपुर जाते हैं और अपनी अर्जी लगाते हैं। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर के साथ इस दौरान धर्म गुरु देवकी नंदन महाराज और व भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे। ब्रज धाम की यात्रा पर आए बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर का दौरा बेहद सुखद रहा।