
देशभर के व्यापारियों ने जीएसटी सरलीकरण हेतु भरी हुंकार
ई-कॉमर्स पॉलिसी शीघ्र लागू करने की मांग कीः अमित जैन
मथुरा । दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर मे कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष20बीसी भारतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी अधिवेशन में देशभर के सभी 36 राज्यों के सैकड़ो व्यापारियों ने एक स्वर में जीएसटी की जटिलताओं को समाप्त कर जीएसटी का सरलीकरण के मुद्दे जोरदारी से उठाते हुए मांग की कि हर हालत में यथाशीघ्र जीएसटी की जटिलताओं को समाप्त कर इसका सरलीकरण होना चाहिए वरना देश भर के व्यापारी आंदोलन की राह पर जाने पर मजबूर होंगे।ब्रज प्रान्त संयोजक अमित जैन के नेतृत्व में प्रत्युश जैन, लक्ष्मीजी, नरेश आदिव्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में भाग लिया। सदन में जीएसटी के सरलीकरण का मुद्दाउठाते हुए अमित जैन ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और जीएसटी परिषद यथाशीघ्र जीएसटी के जटिलताओं को समाप्त कर इसका सरलीकरण करे ताकि देश का व्यापारी जो निरंतर उत्पीड़न सह रहा है राहत की सांस ले सके। देश का व्यापारी हर माह लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपए का टैक्स देकर सरकार के खजाने भरकर सरकार को मालामाल कर रहा है। फिर भी व्यापारी पर नए नए कानून थोपकर उत्पीड़न किया जा रहा है। जैन ने कहा कि भारत में विदेशी कंपनियां ई-कॉमर्स पॉलिसी के ना बनने का लाभ उठाकर अपने व्यापार बढ़ा रही है जबकि हमारे देश के छोटे व्यापारी के व्यापारी मौजूद थे।
व्यापार चौपट होते जा रहे हैं। कहा कि शीघ्र ही ई-कॉमर्स पॉलिसी लागू की जाए ताकि इन बड़ी विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे फ्लिपकार्ट अमेजन आदि कंपनियों पर अंकुश लग सके और हमारे देश के व्यापारी का व्यापार आगे बढ़ सके।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने घोषणा करते हुए की कि कैट शीघ्र ही जीएसटी के सरलीकरण तथा ई- कॉमर्स पॉलिसी को लागू करने की मांग को लेकर एक श्वेत पत्र जारी करेगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज अरोरा ने केंद्र सरकार से मांग करते कहा कि भविष्य में डिजिटल पेमेंट पर लगाए जाने वाले सर चार्ज को समाप्त किया जाए तथा विद्युत बिलों पर जीएसटी कर लागू करने की मंशा को पूर्णता से समाप्त किया जाए। राष्ट्रीय अधिवेशन में गुजरात से कैट के राष्ट्रीय चेयरमैन महेंद्र भाई साह तथा एग्जीक्यूटिव चेयरमैन ब्रिजमोहन अग्रवाल, दिल्ली कैट के अध्यक्ष विपिन आहूजा के साथ-साथ केरला कर्नाटका मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा गोवा जम्मू कश्मीर हिमाचल तमिलनाडु आसाम उड़ीसा आदि सभी 36 राज्यों व केंद्र शाषित प्रदेश से व्यापारी मौजूद थे