
बिदू को मिला कांग्रेस का चुनाव चिन्ह ‘पंजा’
मथुरा । नगर निगम मेयर चुनाव के लिये आखिर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में श्यामसुन्दर उपाध्याय विदू घोषित किये गये। अब वह मेयर पद के लिये कांग्रेस के उम्मीवार होंगे साथ ही चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे का प्रयोग कर सकेंगे।कांग्रेस प्रत्याशी और चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे को लेकर चल रही आपसी खींचतान का आज अन्त हो गया। बुद्धवार को स्कूटनी के पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर विजय शंकर दुबे ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में वैध माना साथ ही चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा देने की बात की। यह सुनकर कांग्रेसी आलाकमान के राजकुमार रावत स्तब्ध रह गये और इस विषय को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गये। हाईकोर्ट ने उनकी बात सुन प्रत्याशी राजकुमार की बात सुन निर्णय दें। इस पर आज श्याम सुन्दर उपाध्याय व राजकुमार रावतके
एमसाथ अधिकृत प्रत्याशी अधिवक्ता आर ओ श्री दुबे डीएम आफिस के बाहर आर. को दिये निर्णय को यथा स्थिति में रखा और कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी श्यामसुन्दर उपाध्याय को माना और चुनाव चिन्ह दिया। यह सुनकर बिट्टू के दौड़ गयी विदू के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।समक्ष सुबह 11 बजे पहुंच गये श्री दुबे ने दोनो पक्षों के तर्क सुने और निर्णय सुरक्षित रख कर शाम 4 बजे समय श्यामसुन्दर उपाध्याय को निर्देश दिये कि आर. ओ. निर्धारित किया। आर. ओ. बजने की ओर आये तो बिंदु कांग्रेस का पंजा भी उन्हें दे ऑफिस से बाहर आते ही प्रत्याशी राजकुमार रावत व जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा सहित कई कांग्रेसी
ओ. के निर्णय को लेकर आशंकित नजर आये और वहीं धरने पर बैठ गये। लेकिन जब शाम के चार समर्थक व अधिवक्ता आर.ओ ऑफिस पहुंच गये। समर्थकों में खुशी की लहर आर.ओ. विजय शंकर दुबे ने फैसला दिया है