
नवनिर्वाचित महापौर विनोद अग्रवाल पहुंचे दीनदयाल धाम
प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर किया आर्शीवाद, संघ प्रचारक सोनपाल ने मेयर का किया मार्गदर्शन
मथुरा । मथुरा- वृंदावन नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर विनोद अग्रवाल ने दीनदयाल धाम पहुंचकर पण्डित जी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान दीनदयाल धाम के निर्देश संघ प्रचारक सोनपाल ने मेयर विनोद अग्रवाल का मार्गदर्शन किया।मेयर श्री अग्रवाल ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मुख्य प्राथमिकता सरकार की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करना होगा। इस अवसर पर प्रदीप गोस्वामी राजू यादव, प्रमोद बंसल, कुंज बिहारी आदि उपस्थित रहे।