
मृत पिता के नाम शराब की दुकान का लाईसेंस लेने वाला गिरफ्तार
मथुरा । सदर बाजार पुलिस ने द्वारा फर्जी दस्तावेज से मृत पिता के नाम से शराब की दुकान का लाइसेंस लेने वाला एक शातिर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल को प्रभारी आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2 के कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने फर्जीदस्तावेज से मृत पिता के नाम से फर्जी दस्तावेज से पिता की मौत शराब की दुकान का लाइसेंस लेने को छिपाकर गांव झुडावई में वाले फरह ओल के नगला तांगर स्थित देशी मदिरा की दुकान का निवासी हरदम सिंह पुत्र स्व. राम वर्ष 2023-24 को ऑनलाइन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज नवीनीकरण कर फर्जी कराया था। जांच कर रहे आदेश कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कुमार ने बताया कि शातिर ने करके अपने मृत पिता के नाम
से ऑनलाइन नवीनीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर असत्य शपथ पत्र प्रस्तुत करके लाइसेंस करा लिया था । आरोपी व्यक्ति को मंगलवार उसके घर नगला तांगर से गिरफ्तार कर लिया है।