
भूतेश्वर तिराहे का होगा सौंदर्यीकरण: जिलाधिकारी
मथुरा ।जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मथुरा के प्रसिद्ध भूतेश्वर तिराहा, कंकाली देवी मंदिर व आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने भूतेश्वर तिराहे पर चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य की जानकारी प्राप्त की और संबंधित नगर निगम,जल निगम, लोक निर्माण एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की उक्त कार्य को शीघ्रता के साथ पूर्ण किया जाए। कार्यों में सभी विभागों का समन्वय लेते हुए जल्दी खत्म कराए। उन्होंने भूतेश्वर तिराहे पर बने पेयजल व शौचालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए की 03 दिनों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करे। शौचालय के मार्ग हेतु उचित साइन बोर्ड लगाए। जिलाधिकारी ने बताया कि तिराहे का सौंदर्यीकरण होगा जिसमे शिव भगवान जी के विभिन्न प्रतीक चिन्हों का प्रदर्शन किया जाएगा (जैसे डमरू,त्रिशूल, नाग, चंद्र आदि) । विशाल चिन्ह स्थापित होंगे, जो तिराहे को एक नया स्वरूप देने का कार्य करेंगे।
जिलाधिकारी ने भूतेश्वर तिराहे में स्थित सभी दुकानदारों से वार्ता की और समस्त दुकानों में एकरूपी साइन बोर्ड लगाने को कहा। एकरुपी साइन बोर्ड से तिराहे की सुंदरता और भी बढ़ेगी। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तिराहे के आस पास सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटाए। उक्त के पश्चात जिलाधिकारी ने कंकाली देवी मंदिर व आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर के आस पास पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर के पास बने पार्क एवं कुंड का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कुंड के जीर्णोधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पूरे पार्क के किनारे लाइट लगाने हेतु नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। पार्क में वृक्षारोपण करने, घास लगाने , फुटपाथ बनाने, लोगो के टहलने हेतु टाइमिंग के बोर्ड लगाने आदि के निर्देश दिए। निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।