
ग्रामीणों ने अस्पताल पर कब्जा रोकने को दिया ज्ञापन
मथुरा। हित हरिवंश औषधाल बाद की सुरक्षा को लेकर गांव बाद के ग्रमीणों ने रालोद नेता कुंवर नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। इसमें गांव के अस्पताल को भूमाफियाओं से बचाने की गुहार लगाते हुए सुरक्षा की मांग की गई। रालोद नेता कुंवर नरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह अस्पताल सन 1971 से संचालित होता आ रहा है। लेकिन लुधियाना, चंडीगढ़ के शिव सेना के नेता व कुछ भू माफिया इस अस्पताल को कब्जाना चाहते हैं। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते वे इस पर कब्जा नहीं कर सके। ये लोग अपने आप को कथित रूप से अस्पताल के ट्रस्टी बता रहे थे। ज्ञापन देने वालों में ठा. संदीप कुमार, भगवत, हरप्रसाद, भूरी सिंह, महावीर सिंह, गिरधारी, जहान सिंह तथा चंदन आदि शामिल थे।