
बंद पड़े मकान में आग से हड़कंप
मथुरा । शहर के घीयामंडी क्षेत्र स्थित एक बंद पड़े मकान में आज सुबह आग लग गई जिससे आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया । घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मकान मालकिन का कहना है कि उसके बंद पड़े मकान में जुआरी सटोरियों ने आग लगाई है। इसे लेकर वह कई बार कोतवाली पुलिस में शिकायत कर चुकी थी लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया। मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत घीयामंडी के लंबे समय से बंद पड़े मकान में आज सुबह आग लग गई जिसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं। जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाया। मकान मालकिन आशा चतुर्वेदी का कहना है कि उसके मकान में लंबे समय से जुआरी, सटोरियों का जमावड़ा लगा रहता था। जिसकी शिकायत उसने चार बार भरतपुर पुलिस चौकी पर की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । उसका आरोप है कि जुआरियों, सटोरियों ने ही उसके मकान में आग लगाई है। वहीं चौकी प्रभारी भरतपुर गेट अभिषेक कुमार का कहना है कि पिछले वर्ष से वह चौकी पर तैनात हैं उनके सामने इस तरह की कोई शिकायत कभी नहीं आई। मकान पूरी तरह खंडहर था और दरवाजे खिड़कियों के जलने के अलावा और कोई नुकसान नहीं हुआ है।