
प्रधानमंत्री ने 9 वर्षो में देश की तस्वीर और तकदीर बदलने का किया काम : हेमा मालिनी
एक माह में हर व्यक्ति तक मोदी सरकार की उपलब्धियां पहुंचाएगी भाजपा : मधु शर्मा
मथुरा। भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष मधु शर्मा जी की अध्यक्षता मे जिला कार्यालय पर आयोजित की गयी बैठक का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया बैठक के उद्धघाटन सत्र मे ब्रज छेत्र के महामंत्री नागेंद्र सिकरवार ने प्रस्तावना रखी बैठक मे मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी जी ने कहा की आज कार्यसमिति मे भाजपा ने मिशन 2024 को लेकर रणनीतिक तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 30 मई को 9 वर्ष पूरा होने पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हर व्यक्ति व हर मतदाता तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएंगे।इसके लिए एक महीने का महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 30 मई से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए प्रत्येक नागरिक से संपर्क व संवाद स्थापित किया जाएगा। जिला प्रभारी एम एल सी विजय शिवहरे ने कहा की भाजपा जिलाध्यक्षमधु शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय पर जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई।है इसमें महीने की कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया।बैठक को बतौर प्रभारी भाजपा के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी विजय शिवहरे ने संबोधित करते हुए कहा 30 मई को पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के गरीब कल्याण को समर्पित नौ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं।अब मिशन 2024 व महासंपर्क अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जुटना होगा। केबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रत्येक शक्ति केंद्र पर व 23 जून को डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। विधायक राजेश चौधरी बताया कि लोकसभा स्तर पर एक जनसभा आयोजित होगी जिसमें 10 हजार लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।20 जून के पहले प्रबुद्ध वर्ग व व्यापारी सम्मेलन आयोजित होंगे। प्रत्येक विधानसभा में मोर्चो के संयुक्त सम्मेलन तथा योजना लाभार्थी सम्मेलन आयोजित होंगे। कॉपरेटिव के चेयरमैन तेजवीर सिंह ने कहा की लोकसभा स्तर पर एक बड़े विकास कार्य का अवलोकन होगा। सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन आयोजित होगा। लोकसभा क्षेत्र में ढाई सौ विशिष्ट परिवारों की सूची बनाई जाएगी जिसमें पदम् अवार्ड से सम्मानित लोग, खिलाड़ी, कलाकार,उद्योगपति, चिकित्सक, पूर्व न्यायाधीश,शहीद परिवार आदि शामिल होंगे। जिला कार्यसमिति की बैठक को जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा 2014 से 2023 तक प्रधानमंत्री ने देश की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा इन 9 वर्षों की अवधि में गरीब के लिए पक्का घर , बिजली,शुद्ध पेयजल, शौचालय,मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।किसान को 6 हजार रूपए की किसान सम्मान निधि मिल रही है।देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।उन्होंने कहा हम सबको मिलकर सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाना है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ डी पी गोयल ने स्वागत भाषण दिया और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा सरकार के 9 साल उपलब्धियों से भरे हुए हैं।जिला भाजपा सह प्रवक्ता अनूप सारस्वत ने बताया 20 जून से 30 जून तक घर-घर संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा. मोदी सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों को जनता से साझा किया जाएगा और प्रचार सामग्री वितरित होगी. 25 जून को पीएम की मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर पर होगा।जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। जिला कार्यसमिति बैठक का संचालन जिला महामंत्री महिपाल सिंह ने किया। ।महिला मोर्चा की जिलाअध्यक्ष मुदिता शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ का रजिस्ट्रेशन किया गया बैठक मे जिलाध्यक्ष मधु शर्मा सांसद हेमा मालिनी प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे केबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी विधायक राजेश चौधरी पूरन प्रकाश जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी पूर्व सांसद तेजवीर सिंह डा डी पी गोयल अनिल चौधरी देवेश पाठक महिपाल सिंह प्रेम श्रोतीय संजय लवनिया विवेक चौधरी निर्मला बघेल कल्पना गर्ग चरण सिंह जादौन एफ एस अल्वी मीडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी सह मिडिया प्रभारी अनूप सरस्वत आदित्य चतुर्वेदी के के पचौरी सभी मण्डल अध्यक्ष जिला कार्यसमिति सदस्य मण्डल अभियान टोली सहित जिले के ढाई सौ से अधिक प्रमुख नेता,मण्डल प्रभारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।