यूपी में डैमेज कंट्रोल के लिए भाजपा ने विस्तारकों में भरा जोश, दिया जीत का मंत्र

 

वृंदावन। भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय प्रादेशिक विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग का रविवार को समापन हो गया। नगर के रूक्मणि विहार स्थित दिल्ली धाम में आयोजित शिविर के समापन सत्र में प्रदेशभर से करीब 150 विस्तारकों ने सहभागिता की आगामी वृन्दावन में शुरू से ही संघ और भाजपा के होते रहे हैं निर्णय लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज करने के उद्देश्य से संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने दिशा दिखाने का कार्य किया। भाजपा ने सरकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाना और लोगों के बीच पैठ बनाने पर जोर दिया। प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन तीन सत्र आयोजित किए गए। प्रथम सत्र में यूपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल ने प्रदेशभर में जिन विधानसभा सीटों और लोक सभा सीटो पर बीजेपी की हार हुई उन सीटों पर संबंधित क्षेत्र के विस्तारकों से पार्टी की कमजोरी और हार के कारण के साथ प्रत्याशियों की स्थिति पर मंथन किया गया। वर्ग का दूसरा सत्र करीब डेढ घंटे चला। इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी

ने हारी हुई विधानसभा और लोकसभा सीट के अलावा पार्टी के लिए कमजोर साबित सीटों पर भी खुलकर चर्चा की इसके साथ ही विस्तारकों को यूपी की लोकसभा की और यूपी में रोजगार बढाने के लिए आ रहे निवेष और सरकारी योजनाओं का जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें बताने पर जोर दिया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्ग विजय शाक्य, प्रदेश महामंत्री रामप्रताप चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, दुर्गपाल, मथुरा के नवनिर्वाचित मेयर विनोद अग्रवाल, प्रदीप गोस्वामी, चन्द्रपाल कुंतल, संजय गोविल, राजू यादव, मिलन भाटिया, विनीत शर्मा, प्राणवल्लभ दुबे एवं कार्यक्रम संयोजक अनिल चौधरी आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]