
दिन दहाड़े गोलीकांड में घायल से ऊर्जामंत्री ने की मुलाकात
मथुरा। प्रदेश के ऊर्जामंत्री शनिवार को मथुरा दौरे पर यहां पहुंचे उन्होंने छत्ता बाजार में हुए गोलीकांड में घायल मथुरेश चतुर्वेदी से सिटी हॉस्पीटल में मुलाकात कर उन्हें विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार पीड़ितों के साथ है।
क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को छत्ता बाजार गोलीकांड के घायल मथुरेश चतुर्वेदी से सिटी हास्पिटल में मुलाकात की। इस दौरान मंत्री ने मथुरेश चतुर्वेदी व परिजनों को धैर्य बंधाया व विश्वास दिलाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूर्ण रूप से पीड़ितों के साथ है। उन्होंने उनके संघर्ष को प्रेरक बताया तथा अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए की सरकार व प्रशासन की प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने पीड़ितों से इलाज के खर्च की जानकारी पर उन्होंने घायल मथुरेश के इलाज का पूरा खर्च प्रशासन व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वहन करने का आश्वासन दिया। यहां हिंदूवादी नेता गोपेश्वर चतुर्वेदी ने मथुरेश के साहस की तारीफ करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी लंबे समय तक उनके साहसिक कार्य से प्रेरणा लेगी तथा इस संकट में भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ खड़े है।