बाइक बचाने में असंतुलित कार पेड़ से टकराई चार युवकों की मौत

 

 

मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना, मृतक परिवारों को चार-चार लाख की सहायता

 

मथुरा। बल्देव रायारोड पर पिलखनी गंग नहर के पास बाइकसवार को बचाने में एक इको कार असंतुलित होकर शीशम के पेड़ से जा टकराई जिससे उसमें सवार चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक की दशा गंभीर बनी हुई है। इस हृदयविदारक दुर्घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी को अस्पताल पहुंचाया। चारों के परिवार में कोहराम मचा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक आश्रितों के परिवारों को चार-चार लाख रुपया सहायता राशि दिए जाने को घोषणा की है। बताते हैं कि ईको कार बलदेव से राया होते हुए वृंदावन जा रही थी।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह बल्देव के आपई गांव निवासी अचल (20) पुत्र प्रेम सिंह, आकाश (21), पुत्र ओमवीर सिंह और बलदेव के नीता मोहल्ला निवासी योगेश (22) पुत्र भूरी सिंह, अंकित (22) पुत्र पवन को गाड़ी में सवार पोकर चालक सैकी पुत्र शैलेंद्र के साथ राया होते हुए वृंदावन आरटीओ कार्यालय जा रहे थे। तभी लिखनी गंगनहर के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ईको कार संख्या यूपी 85 बीएन 4514 सड़क किनारे शीशम के पेड़ से देर धमाके के साथ टकरा गई। जिससे यह चलते लोग रुक गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से पांचों लोगों को निकलवाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जिसमें चार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि यह चारों युवक आपस में दोस्त थे।घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी पुलकित खरे एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय जिला अस्पताल पहुंच गए वहाँ से गंभीर रूप से घायल कार चालक सैंकी को इलाज के लिए प्राइवेट हास्पिटल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही चारों युवकों के परिवारों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में जिला अस्पताल और इसके बाद पोस्टमार्टम गृह पहुंचे जहां विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी इस हादसे पर संवेदना व्यक्त की।बिखर गई खुशियां मृतक अचल के पिता प्रेम सिंह ने पोस्टमार्टम गृह पर बिलखते हुए बताया कि उनके बेटे की अग्रिवीर योजना में लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में नियुक्त हो गई थी। उसे एक परीक्षा देनी थी जिसकी तैयारी में लगा हुआ था। इसी प्रकार उन्हीं के गांव का अंकित एअर फोर्स में नियुक्त हो चुका था। दोनों युवकों के परिवारों में उनकी नौकरी को लेकर खुशी थी। लेकिन नहीं पता था कि हादसे में ये खुशियां इस कदर बिखर जाएंगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]