
जीएसटी छापामारी के विरोध में व्यापारियों ने दिया ज्ञापन
मथुरा।जीएसटी विभाग द्वारा नहीं जा रही छापेमारी से हो रहे व्यापारी उत्पीड़न को लेकर आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपा है।
केन्द्र सरकार द्वारा जारी 16 मई से 15 जून तक की जाने वाली जांच सर्वे आदि में जीएसटी में छापेमारी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न चरम सीमा पर है कुछ समय पूर्व संपूर्ण उत्तर प्रदेश में जीएसटी अधिकारियों द्वारा लगातार सर्वे और छापे की कार्रवाई की गई है ।प्रत्येक माहनगर व नगर के विभिन्न सेक्टरों के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों को फोन कर जीएसटी जांच के नाम पर धमका कर अवैध वसूली की जा रही है।चन्द फर्जी फर्मों को रोकने के लिए सभी व्यापारियों के यहां जांच सर्वे में छापेमारी की कार्रवाई करने का कोई औचित्य नहीं है।फर्जी बिलिंग व फर्जी आधार कार्ड व अन्य कागजात लगाकर रजिस्ट्रेशन व कारोबार करना विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के बगैर संभव नहीं है ।संपूर्ण भारत वर्ष में हजारों की संख्या में सचल दस्ते काम कर रहे हैं जो छोटी- छोटी टेक्निकल कमियों पर भी गाड़ियों को रोककर जुमार्ने आदि की कार्रवाई करते हैं जिससे स्पष्ट है की फर्जी बिलिंग व बोगस फर्मो का कार्य विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के बिना नहीं चल सकता है।जीएसटी विभाग द्वारा लगातार नए नए तरीके से व्यापारियों में सर्वे छापे के नाम पर भय का वातावरण बनाकर एकतरफा हो रही कार्रवाई से व्यापार घटेगा जिससे राजस्व का भी भारी नुकसान होगा। फर्जी व बोगस फर्मो के पाए जाने पर रजिस्ट्रेशन जारी करने वाले अधिकारी के विरुद्ध भी जांच में कार्रवाई की जाए। व्यापारियों के यहां की जा रही सर्वे में छापे की कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाने के आदेश पारित करने की कृपा करें। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री आलोक बंसल, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति, जिला अध्यक्ष बलराम शर्मा, वृंदावन चेयरमैन धनेंद्र अग्रवाल, महिला नगर अध्यक्ष शालू अग्रवाल, सह महामंत्री मनीष अग्रवाल, पूर्व पार्षद मनोज सक्सेना, साधना चतुवेर्दी, योगेश अग्रवाल, गौतम, लक्ष्मी नारायण, सुशील गौतम, सीताराम शर्मा, नवीन भट्ट, दिव्या साहनी, गौरव शर्मा, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।